समाचार चक्र संवाददाता
महेशपुर। प्रखंड के बड़कियारी, सीलमपुर, धर्मखापाड़ा एवं देवीनगर पंचायत में बुधवार को आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। बड़कियारी में विधायक पुत्री उपासना मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित हुई। उन्होंने लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी दिया। उक्त शिविर में लगाए गए स्टालों में सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति, निवासी, आय, आबुवा आवास, मईया योजना सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट आवेदनों निष्पादन भी किया गया। शिविर में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, सहायक अभियंता उत्तम बैद्य, अभिजीत शील के अलावे अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।