
हिरणपुर -हिरणपुर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के प्रशिक्षित पुरोहितों की टोली द्वारा गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
टोली के नायक करुणामई भारती, सहायक सीमा भगत, सहायक कंचन भगत, गायक नंदन कुमार एवं वादक राजेश यादव के द्वारा विस्तार पूर्वक मधुर संगीत के साथ महायज्ञ का पहला दिन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम स्थल पर गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के द्वारा रचित अनेकों पुस्तकों का स्टाल भी लगाया गया है। दूसरे दिन यज्ञ कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित थे। नौ कुंडिय यज्ञ में प्रधान यजमान के रूप में संतोष साह, कामदेव मंडल, मुकुंद महतो, राजेश शर्मा, आकाश साहा, सूरज भगत, ज्योतिन साहा, प्रदीप आर्य, राम कुमार भगत, पप्पू शर्मा इत्यादि सपत्नीक भाग लिये। इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में अपनी आहुति दी और परिक्रमा किये।
वहीं शाम को आकर्षक दीप यज्ञ के साथ संगीतमय प्रवचन कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से हुआ। आगामी मंगलवार 21 मार्च को तीन दिवसीय महायज्ञ संस्कार महोत्सव कार्यक्रम यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद के वितरण के बाद समाप्त होगा। तीन दिवसीय महायज्ञ का कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक श्री श्याम नंदन सिंह के नेतृत्व में कराया जा रहा है। इधर यज्ञ के आयोजन और मधुर मंत्रों उच्चारण तथा गीत पूरा बाजार भक्ति में बना हुआ है।