राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। पाकुड़ से हिरणपुर होते हुए अमड़ापाड़ा कोल माइंस जा रही हाइवा, जो दिन रात हिरणपुर वासी को भयभीत कर रखा है। जिसे न जाने कब किस वक्त किसकी हाइवा से मौत हो जाए, यह सबों में भय बना हुआ है। इसको लेकर हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने एक सराहनीय पहल करते हुए जिला परिवहन पाकुड़ को आवेदन लिख कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जिसमें 22 हाइवा वाहनों की सूची तैयार कर जिला परिवहन के कार्यलय भेजा है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है, जिसमें पाकुड़ रेलवे साइडिंग से कोयला खाली कर पुनः कोयला ढोने के चक्कर मे ट्रिप के कारण पाकुड़ से हिरणपुर बाजार होते हुए लिट्टीपाड़ा से अमड़ापाड़ा दिन में कभी भी कोल माइंस पहुंचते है। दिन में ट्रिप के कारण तेजी और लापरवाही से वाहनों को चलाते हुए अमड़ापाड़ा की ओर जाते है।दिन में बाजारों में भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है। कहीं बड़ी दुर्घटना न हो जाए, क्योंकि बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे देखते हुए थाना प्रभारी ने 22 हाइवा वाहनों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजकर उक्त वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत जुर्माना व ब्लैक लिस्ट करते हुए कोल कंपनी से परिमिट रद्द करने की अनुशंसा करने का निवेदन किया है। इससे पूर्व भी थाना प्रभारी ने 43 हाइवा वाहनों के विरुद्ध सूची तैयार कर जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा गया था। जो इस रास्ते से कोल माइंस के हाइवा आना जाना कर रही थी। वहीं ज्ञात हो कि ऐसे उक्त वाहनों की इस रूट से आवाजाही के लिए समय 11:00 बजे रात्रि से 6:00 बजे पूर्वाह्न ही इजाजत दी गई है। परन्तु ये उक्त वाहन जब तक दिन में आना जाना करते है।जिस कारण थाना प्रभारी ने ये कार्रवाई की है। इस सराहनीय कदम से थाना प्रभारी हिरणपुर का हिरणपुर वासी ने धन्यवाद किया है।