Homeपाकुड़दसवीं की छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह पर...
Maqsood Alam
(News Head)

दसवीं की छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह पर लटक रही निलंबन की तलवार

बीएसएफ की नौकरी छोड़ बने थे शिक्षक, चार साल पहले हुई थी बहाली

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

फ़ोटो–आरोपी शिक्षक की फ़ायल फ़ोटो, सोर्स-समाचार चक्र

पाकुड़। दसवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह पर निलंबन की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग निलंबन की कार्रवाई में जुटी है। डीईओ ने कार्रवाई की फाइल डीसी को भेज दिया है। वहीं डीईओ रजनी देवी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई चल रही है। इस संबंध में उपायुक्त को फाइल मूव किया गया है। रविवार को अवकाश की वजह से कार्रवाई में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। बता दें कि शिक्षक राजू नंदन साह पर दसवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। फिलवक्त वे जेल में बंद हैं। पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें जेल भेजा था। पीड़ित छात्रा के पिता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इधर चर्चा है कि पुलिस की कार्रवाई झेल रहे आरोपी शिक्षक कभी बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में थे। बीएसएफ की नौकरी छोड़ शिक्षक बने। साल 2019 में शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई। नियुक्ति वर्ष में जनवरी महीने में पाकुड़ शहर के राज प्लस- टू स्कूल में पदस्थापन हुआ। इसके बाद साल 2022 में जून माह में सदर प्रखंड के एक अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्त किए गए। यहां उनकी प्रतिनियुक्ति हिंदी विषय के शिक्षक की मांग पर हुई थी।प्रतिनियुक्त किए गए स्कूल में ही दसवीं की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। यह भी चर्चा है कि आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह का शहर में फिजिकल एकेडमी भी चलता है। आरएनएस नाम से संचालित एकेडमी में फिजिकल तैयारी होती हैं। आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को तैयार किया जाता है।

क्या है मामला

आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह जिस स्कूल में प्रतिनियुक्त किए गए थे, उसी स्कूल की दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा। शिक्षक राजू नंदन साह पर आरोप लगा कि छात्रा को रुम में मोबाइल लेकर अकेले बुलाया करते थे। तीन-चार दिन तक छात्रा से आपत्तिजनक हरकतें होती रही। इसकी जानकारी पीड़ित छात्रा के पिता को मिलने पर स्कूल पहुंचे। पिता ने बच्ची को डरे सहमे और रोते हुए देखा। पूछने पर छात्रा ने पिता को सारी बातें बताई। यह मामला तब सामने आया, जब गत शुक्रवार को कोर्ट के पास अचानक ही शिक्षक राजू नंदन साह को भीड़ ने घसीटते हुए लाया। इस दौरान शिक्षक की धुनाई भी हुई। हालांकि नगर थाना की पुलिस ऐन वक्त पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया और फिर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।

1 COMMENT

  1. सिक्के के दो पहलू होते हैं ऐसे हर मामले के दो पहलू होते हैं पत्रकार को निष्पक्ष होकर दोनों पहलू को सामने लाना चाहिए पैसे में अपना स्वाभिमान नहीं बेचना चाहिए।। पुलिस तो गिर सकता है पत्रकार को अपना ज़मीर बचाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments