अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। सदर प्रखंड के ईलामी मोड़ से सिरसा टोला तक बाईपास सड़क निर्माण के लिए कवायत तेज हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बाईपास सड़क का निर्माण आरईओ विभाग से किया जाएगा। मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर डीपीआर तैयार की जा रही है। इधर बुधवार को अभियंताओं की टीम इलामी पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया। अभियंताओं की टीम में सहायक अभियंता प्यारेलाल मरांडी एवं कनीय अभियंता धर्मदास कुजूर शामिल थे। अभियंताओं ने मुखिया अब्दुस समद एवं ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की चौड़ाई और लंबाई के अनुरूप कितनी सरकारी जमीन है, इसका जानकारी लिया। ईलामी मोड़ से हिंदू टोला के उत्तर दिशा से होते हुए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मोमिन टोला व आंगनबाड़ी केंद्र से होते हुए सिरसा टोला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क तक स्थिति का जायजा लिया। इधर सहायक अभियंता प्यारेलाल मरांडी ने बताया कि बाईपास सड़क निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क को मूल रूप देने के लिए लंबाई चौड़ाई का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन को चिन्हित करने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस संबंध में अंचल कार्यालय से भी चर्चा करना जरूरी है। ताकि सरकारी जमीन को चिन्हित किया जा सके। अंचल कार्यालय से चर्चा के बाद सड़क निर्माण की दिशा में आगे पहल किया जाएगा। अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई जगह ऐसा है, जहां 10 से 12 फीट तक मिट्टी डालकर ऊंचा करना पड़ेगा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी लिया गया। उल्लेखनीय है कि मुखिया अब्दुस समद ने बाईपास सड़क निर्माण के लिए मंत्री को मांग पत्र सौंपा था। मंत्री आलमगीर आलम ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार सिंह को एक सप्ताह के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बाईपास सड़क निर्माण की दिशा में कवायद शुरू हो गया है। अभियंताओं की टीम लगातार निर्माण की दिशा में जुटी हुई है। इधर बाईपास सड़क निर्माण की कवायत शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बता दें कि ईलामी मोड़ से सिरसा टोला तक बाईपास सड़क के बन जाने से यातायात में सहूलियत होगी। वर्तमान में जिस रास्ते से सिरसा टोला तक आवागमन हो रहा है, वह काफी संकरी है और यातायात में लोगों को दिक्कतें हो रही है। विशेष कर बड़े वाहनों को आवागमन में ज्यादा परेशानी हो रही है। वाहनों के आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ईलामी मोड़ से सिरसा टोला तक बाईपास सड़क बन जाने से लोगों को परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। मंत्री आलमगीर आलम ने त्वरित पहल करते हुए सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है।