समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। प्रखंड मुख्यालय में चोरों का तांडव बढ़ गया है। आये दिन घरों, सरकारी कार्यालय व खड़ी वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं चोर इतने शातिर है कि पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। विगत 25 नवंबर को साहिबगंज गोबिंदपुर स्टेट हाइवे पर स्थित रोड़गो गांव के समीप पशु चिकित्सालय में चोरों ने खिड़की तोड़ कर कार्यालय में घुस कर दो सरकारी बाइक, कम्प्यूटर, टेबुल व रजिस्टर समेत लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर लेने का मामला डॉ अभिषेक यादव ने थाने में दर्ज कराया है। चिकित्सक ने बताया कि 25 नवंबर की रात्रि चोरों ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश कर सामने के गेट का ताला तोड़कर सभी सामान आराम से निकाल कर ले गया। 26 नवंबर को जब पशु चिकित्सालय के कर्मी ऑफिस आवर में पहुंचे तो गेट खुला देख कर अचंभित रह गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चोरी किये गए दोनों बाइक खराब पड़ा हुआ था। जिसका उपयोग भी नही हो रहा था। इसके पूर्व रवि मंडल के घर से साइकिल व छड़ चोरी हो हुई है।जबकि शंकर प्रमाणिक के घर के सामने खड़ी ट्रक की बैट्री व डीजल चोरी हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना में स्थानीय छोटे छोटे बच्चे व युवक सामिल है, जो दिन भर इधर उधर कार्य करने के पश्चात रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। चोरी की घटना में शामिल युवक नशे का शिकार है, जो डेंड्राइट का उपयोग जबरजस्त करते है। पुलिस का कहना है कि पशु चिकित्सालय में चोरी की घटना का आवेदन मिला है और छानबीन की जा रही है।