Homeहिरणपुरआइडियल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से चार लाख की चोरी
Maqsood Alam
(News Head)

आइडियल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से चार लाख की चोरी

घटना की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

radheshyam/kundan ravidas

हिरणपुर। थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय के ठीक सामने स्थित आइडियल कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में गुरुवार देर रात को अज्ञात चोरों के द्वारा सेंध मारकर लगभग 4 लाख रुपए की चोरी कर ली गई। शुक्रवार सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी लगभग 8:00 बजे कार्यालय पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने कार्यालय की सामने की मेन खिड़की के ग्रिल को काटकर स्लाइडिंग के शीशा को हटाकर अंदर प्रवेश किया और सारी घटना को अंजाम दिया। वहीं तीन चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात भी प्रकाश में आया है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोरों की पूरी गतिविधि कैद हो गई है। जिसमें एक चोर कार्यालय में घुसे नजर आ रहे है। उनके पास एक पिस्टल भी था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही चोरी के इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं उक्त कंपनी के प्रोपराइटर रंजित भगत ने बताया कि हर दिन की तरह कार्यलय को गुरुवार देर शाम बंद कर सभी कर्मी घर चले गए। जब अगले दिन शुक्रवार को कार्यालय कार्यरत कर्मी ने खोला तो सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। कर्मी ने इसकी सूचना दिया कि कार्यालय में चोरी हो गई है। यह भी बताया कि नकाबपोश चोर के द्वारा चोरी की घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया है, सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसकी समयनुसार एक बजकर पंद्रह मिनट में कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ा गया है। ततपश्चात कार्यालय के ठीक सामने रहे, खिड़की का रॉड को काटा है, जो करीब दो बजे एक अज्ञात चोर अंदर प्रवेश किया है। अंदर प्रवेश करने के पश्चात सामने (अंदर) केबिन को स्लाइडिंग की खिड़की को हटा कर उक्त गेट को खोला। वहीं केबिन में कमरे के अलमीरा जिसमें ड्रावर को खोला, करीब चार लाख रुपए लेकर अज्ञात चोर पुनः गए रास्ते से वापस आया और कार्यालय के गली के रास्ते से पीछे की ओर से भागा। वहीं कंपनी के अधिकारियों के अनुसार चोरी की रकम तीन से चार लाख रुपए के बीच है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वही इस चोरी की घटना को लेकर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, सिमलोंग थाना प्रभारी नवीन कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार एवं हिरणपुर थाना के एसआई रामदुलार सिंह सहित पुलिस प्रसासन सघन जांच में जुटी है और आसपास के इलाकों में छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments