समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के आधे दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिकाओं के रिक्त पड़े पदों पर बहाली के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) सविता कुमारी ने पत्र जारी कर आमसभा की जानकारियां सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सेविका और सहायिका के 6 रिक्त पदों पर चयन के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। तीन सेविका और तीन सहायिका का चयन होना है। उन्होंने बताया कि शहरकोल पंचायत के गोकुलपुर नीचे टोला, रहसपुर मध्य टोला और इलामी पश्चिम टोला में सेविका का चयन होगा। झिकरहटी कुनाई टोला, तारानगर पंचायत के कुसमानगर और चांदपुर पंचायत के चांदपुर दक्षिण टोला में सहायिका के खाली पड़े पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि गोकुलपुर नीचे टोला में सेविका चयन के लिए 24 जून को आम सभा होगी। झिकरहटी कुनाई टोला में सहायिका चयन के लिए 25 जून को आमसभा का आयोजन किया जाएगा। वहीं रहसपुर मध्य टोला में सेविका के चयन के लिए 26 जून को आम सभा होगी। इलामी पश्चिम टोला में सेविका की बहाली के लिए 27 जून को आम सभा आयोजित किया जाएगा। तारानगर पंचायत के कुसमानगर में सहायिका चयन के लिए 28 जून को आम सभा की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं चांदपुर दक्षिण टोला में सहायिका के पद के लिए 29 जून को आमसभा आयोजित किया जाना है। इन सभी जगहों पर अपराह्न 12:00 बजे से आम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेविका और सहायिका चयन में पारदर्शिता का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने पोषक क्षेत्र के अधिक से अधिक ग्रामीणों को आमसभा में हिस्सा लेने की अपील की है।