समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आजसू पार्टी से चुनाव मैदान में पहली बार किस्मत आजमाने उतरे अजहर इस्लाम ने अपनी हार के बाद समर्थकों का हौंसला बुलंद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समर्थकों का आभार भी जताया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। उन्होंने लिखा है कि चुनाव हारना अंत नहीं है। यह एक नई शुरुआत का संकेत है। पाकुड़ विधानसभा की जनता ने जो जनादेश दिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं। मैं उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और साथ खड़े रहे। उन्होंने आगे लिखा है कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मैं जनता की भलाई, उनके अधिकार और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। यह हार मेरे हौंसले को कमजोर नहीं करेगी, बल्कि और मजबूती देगी। एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि लोकतंत्र में हार जीत सामान्य प्रक्रिया है। पक्ष और विपक्ष दोनों लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ है। लेकिन कांग्रेस की गिरी हुई मानसिकता जो पाकुड़ विधानसभा में चुनाव के एक दिन बाद ही सामने आई, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या अगर किसी ने मेरा समर्थन किया तो उसे मारा जाएगा, यही क्या लोकतंत्र है। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि यदि आपके साथ या आपके समर्थकों के साथ कोई घटना होती है तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करें। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सहयोग करें और उन्हें शिकायत दर्ज कराने में मदद करें। मैं आपके साथ खड़ा हूं। किसी भी अन्याय के खिलाफ आपकी लड़ाई में मेरा पूरा समर्थन रहेगा। हमारा संघर्ष लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने और क्षेत्र के विकास के लिए है।