समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़ में सदर प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत के विभिन्न गांवों के भी ग्रामीण शामिल थे। पंचायत के मुख्तार मोमीन और गुलशेर अंसारी के नेतृत्व में डेढ़ से दो हजार की संख्या में महिला और पुरुष प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सुनने पहुंचे थे। कोलाजोड़ा से ही पैदल चलकर रैली के रूप में ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की बातों को सुना और अंतिम समय तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।