समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर थाना की पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से 142 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद बरहमपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर एक ट्रक को रोक कर तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। इनमें शेख आरिफ हुसैन, इमरान अली और सुकुर अली का नाम शामिल है। इधर बरहमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात एक ट्रक में छुपा कर भारी मात्रा में गांजा लेकर कोलकाता जाने वाली है। इसी सूचना पर हमारी पुलिस टीम फतेहपुर के पास पहुंची। जहां ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 23 डी 9831 को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करीब 142 किलो पाया गया। आईसी उदय शंकर घोष ने कहा कि गांजा मिलने के बाद ट्रक में मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को बरहमपुर की एक अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए तीनों को 7 दिनों के रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि इस धंधे में जुड़े और लोगों को सामने लाया जा सके। इसमें और कौन-कौन से लोग हैं और कहां से गांजा लाया जा रहा था तथा कहां पहुंचना था, इस धंधे का सरगना कौन है, इन सारे तथ्यों की जानकारी हासिल करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी हालत में गैर कानूनी धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा।