समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के शमशेरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के नया डाक बंगला से चांदपुर होते हुए झारखंड के पाकुड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो की जांच के दौरान प्रतिबंधित 400 बोतल फेंसिडिल सिरप की बोतलों को बरामद किया है। वहीं स्कॉर्पियो चालक सहित अन्य दो यानी कुल तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शमशेरगंज थाना के आईसी सुब्रोत घोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालियाचक से एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में फेंसिडिल सिरप लेकर जाने वाला हैं। इसी सूचना के तहत पुलिस ने मंगलवार की रात चांदपुर होते हुए झारखंड की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में 400 बोतल फेंसिडिल सिरप बरामद किया गया। इसके बाद स्कॉर्पियो में सवार तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इनमें हबीब शेख जो सूति थाना क्षेत्र के बहागोलपुर का निवासी हैं, मो. सनाउल और हबीबुल्लाह शेख जो मालदा जिले के कालियाचक का निवासी हैं। इन सभी को गहन पूछताछ के लिए जंगीपुर में न्यायालय में पेशी के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
