पाकुड़। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बमबाजी और मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज की ओर से जानकारी दी गई कि कांड संख्या 30/24 में अभियुक्त मिठू शेख को गिरफ्तार किया गया है। मिठू शेख बमबाजी मामले में अभियुक्त हैं और वह कांकरबोना गांव का रहने वाला है।
इस मामले में धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 504 और 506 के तहत मिठू शेख अभियुक्त हैं। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर मंडल कारा पाकुड़ भेजा गया है। इधर अंजना गांव में हुए मारपीट की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 269/23 के आरोपी मुर्तुज शेख उर्फ गुलाम मुर्तुज एवं सद्दाम शेख को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पिछले साल मारपीट की हुई घटना को लेकर धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 307, 379 एवं 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी मुर्तुज शेख अंजना और सद्दाम शेख पृथ्वी नगर गांव के रहने वाले हैं।