Homeपाकुड़तीन कुख्यात चोर को नगर थाना की पुलिस ने दबोचा
Maqsood Alam
(News Head)

तीन कुख्यात चोर को नगर थाना की पुलिस ने दबोचा

चोरी का एक बाइक को भी पुलिस ने किया बरामद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

Drona

पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के निकट से बीते 4 सितंबर को चोरी गई आई स्मार्ट मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेसन नंबर – जेएएच 21 डी / 2641) को पुलिस ने गत रात्रि बरामद कर लिया है। एसपी को जब यह सूचना मिली कि उक्त बाइक तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ गोकुलपुर हटिया में देखा गया है तब एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर बाइक चेकिंग का निर्देश दिया गया। गठित चेकिंग टीम द्वारा जगह-जगह बाइक व अन्य वाहनों के जांच के दौरान गोकुलपुर से बड़हरवा जाने वाली पथ पर गत रात करीब 11.30 बजे दो व्यक्ति को चोरी की इस बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ाए दोनों व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि यह बाइक पोस्ट ऑफिस के निकट से चुराई गई थी। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पाकुड़ मुफसिल थाना क्षेत्र के चकदमिया निवासी अब्दुल मजीद उर्फ सोनू और पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल निवासी सोहन साहा ने पुलिस को बताया कि इस कांड में मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना के मोहम्मदपुर ग्राम निवासी रोनी शेख की भी संलिप्तता है। टीम ने इस व्यक्ति को भी बाजार समिति से गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना इंचार्ज (टाऊन), एसआई अभिषेक कुमार और मिथुन रजक, एएसएआई अनंत राम व सशत्र बल शामिल थे।

विज्ञापन

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments