राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़-जिले के सभी योग्य लाभुकों को ससमय खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को और दुरुस्त करने, लाभुकों को सही समय पर खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं तथा उनकी अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से उपायुक्त वरूण रंजन ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इस क्रम में अनुज्ञप्ति संख्या 4/2003 अलीमुद्दीन अंसारी तालझारी, 10/1992 हरिहर ठाकुर एवं माहुलबोना पीडीएस दुकानों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा दिए गए। निरीक्षण के क्रम में सभी को दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जन शिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
जांच के क्रम में मार्च तक का खाद्यान्न वितरण एक सप्ताह तक हर हाल में सुनिश्चित करने, मौके पर लाभुकों से भी उपायुक्त ने फीडबैक लिया कि उन्हें ससमय और उचित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा या नहीं। माप तौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन ताकि सही मात्रा में ही अनाज मिले।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 60 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके लिए 15 टीमों का गठन किया गया था। सभी टीमों द्वारा विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया।
इधर जन वितरण प्रणाली दुकानों का जिले व प्रखंड अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण को लेकर हड़कम्प दिखा जा रहा है। राशन डीलर अपने खाता सहित ई पॉश मशीन को अपडेट करने में लगे हैं।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, लिट़्टीपाड़ा एमओ समेत अन्य उपस्थित थे।