महेशपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में गुरुवार को एसडीआरएफ के मास्टर ट्रेनर (रांची) के द्वारा महेशपुर, पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा प्रखंडों के सभी कुल 98 आपदा मित्रों का 15 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा,अंचल निरीक्षक राजेश साहा,अंचल नाजिर प्रह्लाद मंडल मौजूद थे।
इस संबंध में एसडीआरएफ के एएसआई दशरथ यादव ने बताया कि आपदा के समय क्षति कम करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से आपदा मित्र परियोजना चलाई जा रही है। इसके तहत युवाओं को आपदा से बचाव के लिए तैयार किया जा रहा है। इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा मित्रों को भूकंप, आग, बाढ़, अकासीय बिजली, सड़क दुर्घटना, भू खलन सीवीआरएन सहित अन्य आपदाओं से लोगों को बचाने के तरीकों और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई ताकि लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व घायल को अस्पताल पहुंचाने में आसानी हो। वहीं प्रशिक्षण में आपदा मित्रों को आपदा के पूर्व की तैयारियों को बताया गया। भूकंप आने पर अपने को बचाने के तरीके के साथ दूसरों को बाहर से निकालने के बारे में,आग से घिरे व्यक्ति को बचाने की जानकारी, रसोई गैस रिसाव से आग लगने, सिलेंडर फटने का अनुमान लाकर उसमें लगी आग बुझाने तथा जैविक आपदाएं और महामारी किस तरह से निपटना है के बारे में जानकारी दी गई।
मौके पर एसडीआरएफ के मास्टर ट्रेनर रांची के एएसआई दशरथ यादव के अलावे,आरक्षी दीपक पासवान,सोनू देवगन, चंद्रमोहन, जोलेतेहस लकड़ा सहित दर्जनों आपदा मित्र उपस्थित थे।