राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़ – झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत पाकुड़ सदर प्रखंड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मालूम हो कि विगत 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत समझौता किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण, अनुदान आधारित बीज, मशीन एवं उपकरण तथा उत्पादों को खरीदने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
शुक्रवार को पुराना समाहरणालय भवन स्थित चास हाट के प्रशिक्षण भवन में पाकुड़ सदर प्रखंड के 40 गांव से एक-एक मास्टर ट्रेनर का चयन कर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा, जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रशिक्षक सह प्रखंड सुपरवाइजर इसरार अहमद एवं चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष अनसिलमा टुडू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के द्वारा मास्टर ट्रेनर के कार्य एवं जिम्मेवारी, प्रशिक्षण स्वरूप तथा आगे की कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी सभी मास्टर ट्रेनर को दिया गया। प्रशिक्षक इसरार अहमद के द्वारा आई केयर परियोजना के प्रमाणित बीज, पंक्तिवक्त तरीके से बीज की रोपाई, जूट फसल में लगने वाली रोगों की निराकरण की उपाय आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम, जेएसएलपीएस के कर्मी एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे।