Homeपाकुड़परिवहन विभाग और नगर परिषद ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर...
Maqsood Alam
(News Head)

परिवहन विभाग और नगर परिषद ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न सड़कों को लिया वन वे

कार और बड़ी गाड़ी चालक शहर में एंट्री करने से पहले हो जाएं सावधान

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़। धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व को लेकर परिवाहन विभाग और नगर परिषद ने यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सरल बनाने को लेकर रोड मेप तैयार कर लिया है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी मुख्यालय ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर जानकारी दी है। निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर और 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बारह बजे अपराह्न तक नगर परिषद क्षेत्र में वन वे घोषित कर दिया गया है। जिसका अनुपालन अक्षरशः कराया जाएगा।

विज्ञापन

polytechnic

वन वे रुट की विवारणी इस प्रकार है…

:–मुफ्फसिल थाना रेलवे फाटक होकर आने वाली एवं पाकुड़ कोर्ट मुख्य सड़क से होकर हिरणपुर बरहरवा-लिट्टीपाड़ा, महेशपुर जाने वाले सभी तीन पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहन खुदीराम बोस चौक हरिण चौक, अंबेडकर चौक होते हुए आगे की ओर जाएगी।

:– रेलवे स्टेशन, गांधी चौक से आने वाली तीन पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहन हाटपाड़ा,नगर थाना, कोर्ट, उपायुक्त आवास एवं अन्य गंतव्य स्थल पर जाने हेतु गांधी चौक, तांतीपाड़ा,बिरसा चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जाएंगे।

:– उपयुक्त आवास चौक, कोर्ट, नगर थाना पाकुड़ अंबेडकर चौक के रास्ते से मुफस्सिल थाना एवं चांदपुर पश्चिम बंगाल जाने वाले सभी तीन पहिया चार पहिया एवं अन्य छोटे वाहन हरिण चौक, गांधी चौक, खुदीराम बोस चौक, रेलवे फाटक होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जाएंगे।

इस रास्ते पर प्रवेश निषेध (नो एंट्री ) रहेगा —

आगामी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 धनतेरस एवं दीपावली पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र एवं अन्य मार्गों के नो एंट्री समय में आंशिक संशोधन करते हुए शहर में भारी एवं व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश एवं निकास नो एंट्री के समय में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 के अपराह्न में नो एंट्री प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा।

:– 27 अक्टूबर एवं 28 अक्टूबर छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र एवं अन्य सड़क मार्गों के नो एंट्री में आंशिक संशोधन करते हुए शहर में भारी एवं व्यावसायिक वाहनों का नो एंट्री के समय में आंशिक संशोधन करते हुए 27 अक्टूबर को पूर्वाह्न 6:00 बजे से लेकर 28 अक्टूबर 2025 के दोपहर 2:00 बजे तक छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नो एंट्री के समय प्रवेश एवं निकास बंद रहेगा।

धनतेरस,दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए वाहन पड़ाव की व्यवस्था इस प्रकार की गई है—

सभी तीन पहिया चार पहिया एवं अन्य छोटे वाहनों का प्रवेश सर्किट हाउस चौक, डीसी आवास चौक के रास्ते शहर के पूजा पंडाल में भ्रमण करने वाले आम लोगों की सुविधा हेतु सिद्धू-कान्हू पार्क के समीप अपने वाहनों का ठहराव सुनिश्चित करेंगे।

:– ओवर ब्रिज, सुभाष चंद्र बोस चौक एवं मालपहाड़ी मार्ग से पाकुड़ शहर में आने वाले छोटे वाहन का पड़ाव हरिण डांगा हाई स्कूल के मैदान में ठहराव हेतू सुनिश्चित करेंगे।

:– मुफस्सिल थाना से पाकुड़ रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक एवं हरिण चौक आने वाली छोटी वाहन विवेकानंद चौक के समीप अपने वाहनों का ठहराव करना सुनिश्चित करेंगे।

:– बरहरवा एवं अन्य मार्ग से आने वाले वाहन तथा मुफस्सिल थाना के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने वाले वाहनों के सुलभ यातायात व्यवस्था एवं निकास हेतू किताझोर चौक, केकेएम कॉलेज, इशाकपुर रेलवे फाटक, माल गोदाम रोड होते हुए चांचकी के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments