ललन झा @समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के एमडीओ डीबीएल के ट्रांसपोर्टर कंपनी द्वारा कोल परिवहन दर घटाने और उसके अड़ियल रवैये से परेशान हैं। परिवहनकर्ताओं ने उपायुक्त पाकुड़ को संबोधित अपने आवेदन में लिखा है कि 24 मई और 25 जून को इससे संबंधित आवेदन श्रीमान को दिया है। परिवहनकर्ताओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए यह उल्लेख किया है कि कंपनी किस तरह हमलोगों का शोषण कर रही है। मनमाने पूर्ण तरीके से परिवहन भाड़ा तो घटा रही है साथ ही झारखंड से बाहर के लोगों को ट्रांसपोर्टिंग भी दे रही है। राज्य से बाहर के रजिस्ट्रेसन से कोल परिवहन करवा रही है। नतीजतन स्थानीय लोगों पर बेरोजगारी का संकट मंडरा रहा है। जब स्थानीय ट्रांसपोर्टर गाड़ी लेकर जाते हैं तो प्रबंधन यह कहकर घुमा देता है कि फिलहाल जरूरत नहीं है। ट्रांसपोर्टरों ने यह भी बताया है कि पिछले एक महीने से रोड संबंधी समस्या यथा रंगदारी बढ़ी है। वाहनों का अतिरिक्त खर्च भी बढ़ा है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। लिहाजा, डीबीएल के तानाशाही पर अंकुश लगाने की फरियाद डीसी से किया है। ट्रांसपोर्टरों ने यह भी कहा है कि अगर रेट में बदलाव नहीं किया जाता है। मांगें नहीं मानी जाती हैं तो सभी ट्रांसपोर्टर व हाइवा मालिक डीबीएल में संचालित वाहनों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर देंगे। ट्रांसपोर्टरों ने इस मामले की जानकारी सीएम, एमपी, एमएलए, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, थाना इंचार्ज सहित डीबीएल प्रबंधन को भी दिया है।