विज्ञापन
अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ की ओर से मंगलवार की देर शाम होटल आरके पैलेस में एनुअल जेनरल बॉडी मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह शानदार आयोजन पाकुड़ जिले का नाम रोशन करने वाले युवा क्रिकेटरों के सम्मान में हुआ। आयोजित समारोह में संघ के कई सम्मानित अधिकारी और पाकुड़ को क्रिकेट जगत में खास पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटरों की मौजूदगी रही। जिनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी ज्यादा खुबसूरत बना दिया। इनमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्य विरेंद्र पाठक, पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीपत कुमार, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, लेखाकार रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव पलाश दास, संयुक्त सचिव प्रीतम मिश्रा, संयुक्त सचिव अमरजीत त्रिवेदी, पूर्व क्रिकेटर अर्जुन सिंह, कुलदीप सिंह, सोमेन घोष, चंद्रशेखर यादव, विकास जोसेफ, समीर कचेला, सोहन मंडल, नरेश मध्यान, सुंदर मोहन सिंह, गौरव चौधरी खास तौर पर शामिल थे। आयोजित समारोह में बारह युवा क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। इन क्रिकेटरों को मुख्य अतिथि विरेंद्र पाठक सहित संघ के अधिकारी और पूर्व क्रिकेटरों ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाया। देश के लिए खेलने और पाकुड़ जिले का नाम पूरे विश्व रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जेएससीए सदस्य विरेंद्र पाठक ने कहा कि पाकुड़ जैसे एक छोटे से शहर से निकलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन करना अब तक की बड़ी उपलब्धि है। इससे जाहिर होता है कि पाकुड़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बस एक बेहतर दिशा और प्लैटफॉर्म की जरूरत है। जिसे पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ बखुबी कर रही है।
विज्ञापन

मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में पाकुड़ के हमारे युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मेरी और संघ की तरफ से सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आयोजित समारोह में संघ के सचिव प्रणय तिवारी ने भी खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया। उन्होंने पाकुड़ में आगामी आयोजनों की जानकारी देते हुए खिलाड़ियों से भरपूर मेहनत की उम्मीद भी जताई।

इन क्रिकेटरों को किया गया सम्मानित
आयोजित समारोह में जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, उनमें सेंटू कुमार यादव, सुमित सिंह, प्रियांशु कुमार, अर्जुन गोस्वामी, सृष्टि हांसदा, रौशन कुमार मिश्रा, जय रजक, सुशांत सिन्हा, अभिनव भगत, सोईबुर शेख, तुषार घोष तथा सिबास्टिन सोरेन शामिल हैं।

क्या रही उपलब्धि
युवा क्रिकेटर सेंटू कुमार यादव ने अंडर-19 झारखंड स्टेट टीम में जगह बनाई। उन्होंने राजस्थान के विरुद्ध शानदार शतकीय पारी भी खेली। वहीं सुमित सिंह ने अंतर जिला प्रतियोगिता में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई और राज्य स्तर पर अंडर-14 कैंप में उपस्थिति दर्ज कराई। प्रियांशु कुमार ने अंडर-16 में पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा विकेट (25 विकेट) चटकाने वाले खिलाड़ी बने। अर्जुन गोस्वामी अंडर-19 में बेहतरीन विकेट कीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभाई। सृष्टि हांसदा ने अंडर-15 में दो-दो अर्धशतक लगाई और स्टेट कैंप में नाम दर्ज कराया। इसी तरह रौशन कुमार मिश्रा को अंडर-19 में तेज गेंदबाजी, जय रजक एवं सुशांत सिन्हा को अंडर-16 में ऑल राउंड प्रदर्शन, अभिनव भगत को अंडर-14 में तेज गेंदबाजी, सोईबुर शेख को अंडर-19 में बेहतरीन बल्लेबाजी, तुषार घोष को अंडर-23 में शानदार बल्लेबाजी और सिबास्टिन सोरेन को अंडर-23 में शानदार विकेट कीपिंग और बैटिंग के लिए सम्मानित किया गया।

आयोजित होने वाले संभावित टूर्नामेंट
पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी ने आगामी संभावित टूर्नामेंट के आयोजनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 का शानदार आयोजन होने जा रहा है। पहला आयोजन स्कूल लीग अंडर- 14 और 16 का होगा। यह टूर्नामेंट 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित होना है। ओपन ऑल सीनियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है और 16 जनवरी 2026 तक चलेगा। ओपन ऑल सीनियर टी-20 अगले साल 2026 में फरवरी में आयोजित होगी। सिद्धू-कान्हू टी-20 टूर्नामेंट 2 जनवरी से शुरू होगा और 8 जनवरी 2026 तक चलेगा। अंडर-19 टूर्नामेंट 30 जनवरी से शुरू होगा। वूमेन्स टूर्नामेंट फरवरी 2026 में संभावित है और समर कैंप अप्रैल 2026 में संभव है।



