समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत शमशेरगंज थाना की पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पिछले गुरुवार को ही शमशेरगंज थाना की पुलिस ने धूलियान कला बागान से दो लाख रुपए के जाली नोटों के साथ लालबाग के रहने वाले विश्वजीत विश्वास नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इधर बुधवार को भी शमशेरगंज थाना की पुलिस ने धूलियान में गंगा नदी फ्री नाव घाट से दो व्यक्ति को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों में मालदा जिले के रहने वाले वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले खालिक शेख और शरीफ शेख शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपी को जंगीपुर की अदालत में पेशी के बाद रिमांड पर लेने की बात कही है। इस संबंध में फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि पुलिस को मामले की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मालदा जिले के वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले खालिक शेख और शरीफ शेख गंगा के उस पार से पांच-पांच सौ के 02 लाख के जाली नोट लेकर धुलियान गंगा नदी फ्री नाव घाट पर उतरने वाला है। उन्होंने बताया कि सूचना दी गई थी कि नकली नोटों को किसी दूसरे के यहां खपाने के फिराक में है। इसी सूचना पर शमशेरगंज पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने सूचना के मुताबिक गंगा नदी फ्री नाव घाट पर पहुंच कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस के द्वारा नकली नोटों के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई और मिल रही सफलता से इस धंधे में जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
