Homeपाकुड़लुत्फुल हक के क्रेशर प्लांट में लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
Maqsood Alam
(News Head)

लुत्फुल हक के क्रेशर प्लांट में लूट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मकसूद आलम/राधेश्याम रविदास

हिरणपुर। जिले के हिरणपुर थाना अंतर्गत पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सीतपहाड़ी में गत दिनों चर्चित पत्थर व्यवसाई लुत्फुल हक के क्रशर प्लांट में हुई लूट की घटना को लेकर हिरणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने पत्रकारों को बताया कि गत 14 मार्च को अहले सुबह साढ़े तीन बजे दो मोटरसाइकिल में सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने सीतपहाड़ी स्थित क्रशर प्लांट के कार्यालय से पिस्तौल के नोक पर लगभग एक लाख सत्तर हजार रूपए लूट लिए थे। एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम और तकनीकी टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर छानबिन करना शुरू किया। पुलिस हिरणपुर ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मिलन मंडल (पिता- निमाई मंडल), दर्शन मंडल (पिता- अकाल मंडल) दोनों हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के है। दोनों के पास से कैश अठारह हजार तीन सौ रूपए, घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल, जैकेट, गमछा, खुखरी, दो हेलमेट और चप्पल बरामद कर लिया है। दोनों से कड़ी पूछताछ में बताया हमलोग चार नहीं, बल्कि पांच लोग घटना में शामिल थे। एक अपराधी पुलिस और आम पब्लिक की रेकी मुख्य सड़क पर कर रहा था। धाराए दोनों अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के धोड़िया गांव के मिहिर ठाकुर (पिता- निवारण नरसुंदर), चंदन साह (पिता- उत्तम साह), सिंटू साहा (पिता- गोवर्धन साहा) तीनों धोड़िया गांव का है। पुलिस ने शेष बचे अपराधियों के धर पकड़ में लग गई है। पश्चिम बंगाल के मुरारोई पुलिस से संपर्क स्थापित कर दबोचने में लगी है।मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार मौजूद थे.

पांचों अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास….

एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि पकड़ाए गए दो अपराधी और फरार तीन अपराधियों के आपराधिक इतिहास रहा है। पकड़ाए दोनों अपराधियों के पास से साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र से चांदी की लूट हुई थी, उक्त लुटे गए चांदी के सिक्के भी मिलन मंडल और दर्शन मंडल के पास से बरामद किए गए है। उक्त सभी अपराधियों के क्रिमिनल रिकार्ड खंगाले जा रहे है। आसपास के सभी थानों को इसकी सुचना दे दी गई है। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

क्या मामला—

गुरुवार की अहले सुबह चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पत्थर व्यवसाई लुत्फुल हक के क्रशर से करीब दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला था। वहीं क्रशर प्लांट के कार्यालय में मौजूद मुंशी पाकुड़ निवासी राहुल अग्रवाल से मारपीट कर सोने की अंगूठी भी छीन लिया गया था। घटनाएं कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments