Frog ahsan
बरहरवा: पूर्व विधायक अकिल अख्तर के द्वारा संचालित अस्सलाम एजुकेशनल सेंटर के देख रेख में चल रहे प्रखंड के श्रीकुंड गुमानी स्थित सऊदी अरब के मदीना यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त अबू बकर सिद्दीक कॉलेज गुमानी के दो छात्रों का नामांकन मदीना यूनिवर्सिटी में हो गया है। इस की जानकारी इस संस्थान के डीन खैरुल इस्लाम मदनी ने दिया। कहा कि संस्थान के दो छात्र पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इमदादुल हक़ सिद्दीकी और बिहार के कटिहार जिले के सरफराज आलम सिद्दीकी का मदीना यूनिवर्सिटी में नामांकन हुआ है, एवं आगे के उच्च शिक्षा के लिए वे सऊदी अरब के मदीना शहर में रहकर धर्म, विज्ञान, समाज शास्त्र, इतिहास, प्रोद्योगिकी सहित अन्य विषयों की पढ़ाई करेंगे। बता दें कि अस-सलाम एजुकेशनल सेंटर गुमानी की देखरेख में एक बहुत सक्रिय और गतिशील धार्मिक और शैक्षणिक संस्थान अबू बक्र सिद्दीक कॉलेज गुमानी, साहिबगंज, झारखंड मदीना युनिवर्सिटी से अफिलिएटेड संस्था है।गत वर्षो में कॉलेज ने कई क्षेत्रों में तरक्की के झंडे गाड़े हैं, ठोस सिलेबस, परिश्रमी शिक्षक और मजबूत शिक्षा व्यवस्था के कारण यहाँ के छात्र भी काफी प्रतिभाशाली हो रहे हैं, अब तो यहाँ के छात्रों का सऊदी अरब की इस्लामी यूनिवर्सिटी मदीना में भी नामंकन होने लगा है। इस प्रसन्नतापूर्वक क्षण में कॉलेज के डीन खैरुल इस्लाम मदनी ने ईश्वर का शुक्र अदा करते हुए उन्होंने नामांकन प्राप्त कर चुके छात्रों को तहे दिल से बधाई दी एवं एफीलिएशन प्रक्रिया में मुख्य भूमिका निभाने वाले अस-सलाम एजुकेशनल सेंटर के डायरेक्टर अकील अख्तर, डॉ. अब्दुल मुईद मदनी, डॉ. शिफाउर रहमान मदनी, शैख अमीरुल इस्लाम मदनी सहित सभी अन्य शिक्षक गण और कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि सभी के कठोर परिश्रम के कारण ही कॉलेज का मदीना यूनिवर्सिटी से एफीलिएशन हुआ, महान अल्लाह से प्रार्थना है कि वह सब के प्रयासों को कबूल करे और कॉलेज इसी प्रकार छात्रों का भविष्य उज्जवल करता रहे।
