समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ के खेल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी हैं। पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में 27 अप्रैल से अंतर जिला अंडर-15 गर्ल्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाली गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार पाकुड़ की महिला टीम भी हिस्सा ले रही है। इस रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। पाकुड़ की महिला टीम जमकर पसीना बहा रही है। इधर शुक्रवार को सांसद विजय हांसदा ने स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया। पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन से जानकारी दी गई कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-15 गर्ल्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 27 अप्रैल से 2 मई 2025 तक पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले खेला जाएगा।इस प्रतियोगिता में पहली बार पाकुड़ जिला गर्ल्स टीम भाग ले रही है। पाकुड़ टीम का मुकाबला बोकारो, रांची एवं हजारीबाग की टीम से होगा। पाकुड़ के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में गर्ल्स टीम अभ्यास कर रही है। अभ्यास के समय राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा खिलाड़ियों से मिले और उनका हौंसला बढ़ाया। मौके पर सोमनाथ पाठक, अमित सिंह बॉबी, प्रीतम मिश्रा, बर्नाड हांसदा, क्रिकेट प्रशिक्षक रणबीर सिंह, सह प्रशिक्षक पिंकू मंडल, अर्जुन गोस्वामी, चिंटू सिंह, रिशु, प्रेम, मणिराज आदि मौजूद थे।