Homeपाकुड़एसपी का अनोखा पहल, सीधा संवाद कर सुनी जाएगी शिकायतें,होगी प्रभावी व...
Maqsood Alam
(News Head)

एसपी का अनोखा पहल, सीधा संवाद कर सुनी जाएगी शिकायतें,होगी प्रभावी व त्वरित कार्रवाई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मकसूद आलम/काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आम जनता की शिकायतों को दूर करने का अनोखा तरीका अपनाया है। पुलिस और आम जनता के बीच सीधा संवाद होगा। आम जनता की शिकायतों पर प्रभावी और त्वरित कार्रवाई भी होगी।इससे पुलिस और जनता के बीच ना सिर्फ संबंध बेहतर बनेंगे, बल्कि शिकायतों को दूर करने के साथ-साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार जिले के सभी थाना क्षेत्र की जनता के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम आगामी 10 सितंबर को सुबह 11:00 बजे नगर थाना क्षेत्र के हरिणडंगा हाई स्कूल, महेशपुर थाना क्षेत्र के सिलमपुर फुटबॉल मैदान एवं लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन आयोजित किया जाएगा। नगर थाना क्षेत्र के हरिणडंगा हाई स्कूल में आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नगर थाना क्षेत्र के साथ-साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र एवं मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के लोग अपनी शिकायतों को रख सकेंगे। इसी तरह महेशपुर सिलमपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महेशपुर थाना क्षेत्र के साथ-साथ अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया एवं रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के लोग शामिल होकर अपनी बातों को रखेंगे। वहीं लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के साथ-साथ हिरणपुर एवं सिमलौंग ओपी क्षेत्र के लोग शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के पहल पर आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को प्राप्त कर पंजीकरण किया जाएगा और उन शिकायतों पर प्रभावी और त्वरित कार्रवाई किया जाएगा। इतना ही नहीं कार्रवाई की सूचना भी शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। अगर समय सीमा के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो शिकायतों को वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा। अगर शिकायत कार्रवाई योग्य नहीं है, तो उसकी भी सूचना शिकायतकर्ता को दिया जाएगा। आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग की व्यवस्था में नीतिगत सुधार करना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा। पुलिस के द्वारा बनाए गए बेहतर से बेहतर पद्धतियों को भी कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता के बीच रखा जाएगा।

इन विषयों पर भी होगी चर्चा

महिला सुरक्षा एवं बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी भी कार्यक्रम में ली जाएगी। इसके साथ ही विक्टिम कम्पेंशेशन स्कीम के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। नया आपराधिक कानून के तहत जीरो एफआईआर और ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही डायल 112 तथा साइबर फ्रॉड से जुड़ी डायल 1930 के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मानव तस्करी, अफीम की खेती, ड्रग्स की खरीद बिक्री आदि विभिन्न अपराधिक मामलों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। कमजोर वर्ग के लिए एससी-एसटी के प्रावधानों के प्रति भी समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments