समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने कहा है कि करनाल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताना मूर्खता ही नहीं, देशद्रोह है। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैसी जी भारत माता की संतान हैl पूरे देश की बहन बेटी चाहे भारत में रहने वाला हिंदू हो मुसलमान हो सिख या ईसाई हो, यह सब की बेटी और सब की बहन है। राष्ट्रवाद से बड़ा कोई धर्म नहीं। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो हमारी सेना की वीर बेटी हैं। यह बयान न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि हमारी एकता और सेना के सम्मान पर सवाल उठाता है। बाद में उन्होंने माफी मांगी, लेकिन क्या माफी काफी है? प्रधानमंत्री जी, मप्र सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा है। उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर, देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया जाए।