राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़– सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत रहसपुर गांव की 24 वर्षीय साजिदा खातून बच्चे को जन्म देने के बाद शरीर में अत्यंत खून (ओ पॉजिटिव) की कमी हो गई थी। डॉक्टरों ने मरीज को रक्त चढ़ाने का निर्देश दिया। मरीज के परिजनों ने रक्त की जरूरत के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया।
इधर अध्यक्ष नाफिसुल आलम के सहयोग से सदस्य रहसपुर के वकीउल्ला तुरंत ही रक्तदान करने के लिए निकल पड़े। रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे मरीज का इलाज संभव हो पाया।
रक्तदाता वकीउल्ला ने कहा कि रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहूंगा। कहा इंसानियत से बढ़कर धर्म नही है। मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया।
मौके पर समूह के अध्यक्ष नाफिसुल आलाम, सक्रिय सदस्य अब्दुर रब, अरशद, साजीकुल तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन और पीयूष कुमार मौजूद थे।