Homeपाकुड़कोटालपोखर का वरूण जायसवाल दिल्ली के अमृतपुरी से गिरफ्तार
Maqsood Alam
(News Head)

कोटालपोखर का वरूण जायसवाल दिल्ली के अमृतपुरी से गिरफ्तार

वीडियो बनाने और सीसीटीवी कैमरा से निजता का हनन करने व धमकी देकर पदाधिकारियों और व्यवसायियों को ब्लैकमेल करता था वरुण

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

Crime reporter

Ranchi-झारखंड के साहिबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले वरुण ज्याशवाल नामक एक युवक को झारखंड और दिल्ली पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. वरुण पर कई संगीन धाराओं के तहत कोटाल पोखर थाना में मुकदमा दर्ज है.जानकारी के अनुसार गनी चौक के रहने वाले वरुण जायसवाल पिता विष्णु दयाल जयसवाल वीडियो बनाकर और अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाकर आसपास के लोगों को निजता का हनन करने,पाधिकारियों और व्यवसायियों को ब्लैकमेल किया करता था.जिसे लेकर कोटाल पोखर थाना में कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.झारखंड की पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से दिल्ली के अमरकॉलोनी थाना क्षेत्र के अमृतपुरी से गिरफ्तार किया है.झारखंड पुलिस अब उसको दिल्ली के साकेतपूरा कोर्ट में पेश करेगी वहां से पुलिस झारखंड के साहिबगंज जिला लायेगी. उल्लेखनीय है की पिछले दिनों एक पदाधिकारी को फोन कर धमकी दिया था और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया था.जिसके तहत कोटल पोखर थाना में कांड संख्या 57 /25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.विदित होगी वरुण जायसवाल के ऊपर अब तक 5 से अधिक मुकदमा दर्ज किया जा चूका है,वरुण सोशल मीडिया पर लोगों के पर्सनली टारगेट कर फोटो नाम और वीडियो बनाकर डालता था.उसे लेकर उसके ऊपर कई प्राथमिकी भी पूर्व में दर्ज की गई है.

पुलिस उनके सहयोगियों की कर रही तलाश….

पुलिस सूत्रों के अनुसार वरुण ज्याशवाल से चार मोबाईल और छः सिम कार्ड बरामद किया है.मोबाईल फोन से कई उनके सहयोगियों के नाम सामने आये है.बरुन अपने सहयोगी के माध्यम से वीडियो और फोटो मंगाने का काम करता था.जिसमें कोटाल पोखर बाजार के कई युवाओं के नाम आये है. पुलिस बारीकी से एक एक लोगों का बायोडाटा खंगाल रही है.पुलिस सूत्रों की माने तो वैसे युवाओं का कनेक्शन कई अवैध कार्यों से भी जुड़ा हो सकता है.इस लिए जो भी लोग जुड़े है सभी से पुलिस पूछताछ कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments