ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। पेयजल आपूर्ति की मांग को ले दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर पाडेरकोला गांव के निकट ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। गुरुवार सुबह छह बजे से ही ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क पर आवाजाही रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पेयजल विभाग द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत एक साल पहले ही कई मोहल्लों में डीप बोरिंग कराया गया है। बोरिंग कराने के एक साल बीत जाने के बावजूद मोटर नहीं लगाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कई दफा जलापूर्ति विभाग से संपर्क कर समस्या के निदान के लिए आग्रह किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं ग्रामीण रमेश मड़ैया ने बताया कि पेयजलापूर्ति योजना के तहत सड़क किनारे पाइपलाईन बिछाया जाना है लेकिन न तो अभी तक गड्ढा नहीं खोदा गया है और न ही पेयजल की आपूर्ति शुरू हुई है। बताया कि इस संबंध में कई बार जिले के डीसी से संपर्क कर अविलम्ब इस दिशा में प्रयास कर पेयजलापूर्ति शुरू करने का आग्रह किया गया वावजूद इसके परिणाम शून्य रहा। वहीं विभाग के अधिकारियों की कुम्भकर्णीय निंद्रा नहीं टूटी । वहीं मुख्य मार्ग पर सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर थाना के एसआई देवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। जाम की सूचना पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई दिनेश मंडल से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो महीने के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद लगभग चार घंटे बाद 10 बजे ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। मौके पर लालू मिर्धा, नाजिर अंसारी, इसराइल अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।