समाचार चक्र कार्यालय
पाकुड़ । जिले के महेशपुर प्रखंड के पलसा पंचायत के ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर को शिकायत पत्र देकर मनरेगा योजना में बिना काम किए राशि निकासी को लेकर शिकायत की है।
पलसा पंचायत के ग्रामीण फारुख राशिद, मोहम्मद जहांगीर, समसुद्दीन शेख, मिनारूल शेख, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीडीसी को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि हम सभी पलसा पंचायत के स्थाई निवासी है। पंचायत की बिचौलिया नेकबूल शेख पिता स्वर्गीय रिजवान शेख द्वारा दूसरे दूसरे लाभुक के नाम से मनरेगा योजना लिया जाता है और उस योजना को बिना काम किए एमआईएस कर लिया जाता है। एक ही तालाब को दिखा कर दो योजना के नाम से पैसा निकासी कर लिया जाता है। महेशपुर प्रखंड कार्यालय में लिखित शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि नेकबुल शेख कहता है हमारा ऊपर तक पहुंच है। इस कारण प्रखंड प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया नेकबुल सिर्फ पलसा पंचायत में ही काम नहीं कर रहा है बल्कि प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में काम कर रहा है।
ग्रामीणों ने इन योजनाओं में घोटाले की बात कह रहे हैं
महेशपुर ब्लॉक के फलसा पंचायत अंतर्गत बादल शेख के जमीन पर डोभा निर्माण जिसकी निकासी 334800 रुपये की गई है। इसके अलावा कारीबुल शेख के जमीन पर डोभा निर्माण किया गया है। जिसमें 1,96,157 रुपये की गई है। इसी तरह रकीब शेख की जमीन पर डोभा निर्माण जिसमें 04 लाख 16 हजार ₹475 की गई है। हबीबुल शेख की जमीन पर डोभा निर्माण जिसमें 2,38,232 एवं ने नेकबुल शेख की जमीन पर सिंचाई कूप का निर्माण किया गया है। जिसमें लेबर डिमांड के रूप में ₹163629 रुपये की निकासी की गई है। सभी योजनाओं में जिला स्तर के अधिकारियों से जांच की मांग ग्रामीणों ने की है।