Homeपाकुड़हेलमेट जुर्माना से बचने के लिए नहीं, जान बचाने के लिए जरूर...
Maqsood Alam
(News Head)

हेलमेट जुर्माना से बचने के लिए नहीं, जान बचाने के लिए जरूर पहनें- एसपी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। आमतौर पर बाइक से चलने वाले लोग समझते हैं कि हेलमेट लगाने से जुर्माना से बचा जा सकता है। अगर हेलमेट पहनकर बाइक चलाएंगे तो चालान नहीं कटेगा। हालांकि लोगों का यह सोच जुर्माने के नजरिए से देखें तो कुछ हद तक सही लग तो रहा है, लेकिन हेलमेट पहनना सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं है कि जुर्माना या चालान काटने से बचा जा सकता है। बल्कि हेलमेट का इस्तेमाल सही मायने में जान बचाने के लिए जरुरी होता है। अगर कुछ पल के लिए हम सोचे कि हेलमेट के बिना लाख रुपए का बाइक चला रहे हैं और पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाता है, तो सामान्य सी बात है कि हम उस जुर्माने को भरने में सक्षम भी है। इसलिए जुर्माना भरकर हम सीधे निकल सकते हैं। लेकिन अगर यह सोचें कि बिना हेलमेट के बाइक चलाते समय दुर्घटना हो जाती है और सिर पर चोट लगती है, तो हो सकता है कि उस समय लाखों करोड़ों रुपए भी काम नहीं आए। आपका हमारा लाखों करोड़ों का बैलेंस और संपत्ति रहने के बावजूद हम अपनी जान नहीं बचा सकते हैं। इसलिए प्रशासन भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से ही बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करने की बार-बार अपील कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसी संदर्भ में पाकुड़ जिले वासियों से अपील किया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए ही बार-बार हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का अनुरोध कर रही है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का कहना है कि जुर्माना वसूलना अलग बात है और यह सरकार का रेवेन्यू में जमा होता है। प्रशासन आप पर जुर्माना लगाने के इरादे से नहीं, बल्कि आपकी जान बचाने के लिए, आपकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए अपील करती है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि जब आप घर से निकलते हैं तो आपके घरवाले आपके सुरक्षित घर लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं। आपके माता-पिता, आपके बच्चे, आपकी पत्नी, आपके भाई-बहन आपके सुरक्षित घर लौटने का इंतजार कर रहे होते हैं। आपको यह समझना भी जरूरी होगा कि आप खुद के लिए ही नहीं, आप अपने परिवार के लिए भी काफी इंपोर्टेंट है। इसलिए हमेशा जब भी घर से बाइक से निकलिए तो हेलमेट जरूर लगाइए। पाकुड़ पुलिस आपकी सुरक्षा और आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments