महेशपुर-महेशपुर विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने शुक्रवार को महेशपुर प्रखंड अंतर्गत देवीनगर, महेशपुर, मानिकपुर, बड़कियारी, शाहरग्राम पंचायत में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट योजना मद एवं अनाबद्ध निधि अंतर्गत कुल पांच पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।
विधायक ने सबसे पहले गंगमुंडी गांव के राम मुर्मू के घर से बुद्धिनाथ के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण योजना के तहत 24.65400 लाख की लागत से बनेगी, जबकि दूसरी बामनपोखर गांव के प्रथमिक विद्यालय से मड़ैया के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका प्रकालित राशि 24.74708 लाख रुपए, गोपालडंगा विद्यालय भवन से सोनापुर तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका प्रक्कलित राशि 10.99800 लाख रुपए है।
इधर महेशपुर ग्वालपाड़ा हनुमान मंदिर से डीएवी स्कूल तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका प्रक्कलित राशि 19.02800 लाख रुपए है। खेड़ीबाड़ी आरईओ रोड से स्कूल तक पीसीसी सड़क निर्माण जिसका प्रक्कलित राशि 24.13000 लाख रुपए से कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक मरांडी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा फिक्रमंद हैं। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जवाबदेही में शामिल है। यह पांच सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगों की थी जो आज पूरा हुआ। सड़क का पीसीसी निर्माण से ग्रमीणों में हर्ष का माहौल देखा गया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को समस्या बताया। विधायक ने जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिया।
शिलान्यास के मौके पर जिप अध्यक्षा जुली ख्रीस्टमुनी हेंब्रम, केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, अब्दुल वदूद, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, माइकल मुर्मू, रुहुल अमीन, जेम्स सुशील हेंब्रम, बुदल यादव, नसीम अहमद, मैनुद्दीन अंसारी, पप्पू अंसारी समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।