अमर भगत@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवेश कुमार द्विवेदी, बाल विकास परियोजना एलएस बॉबी कुमारी, झारखंड विकास परिषद के संस्था की सचिव सुभाषिनी सोरेन, पाडेरकोला पंचायत की मुखिया सुष्मिता मुर्मू, उप मुखिया जराकी पंचायत ममता मरांडी, जितको के वार्ड सदस्य अलबीना मुर्मू, चिलगोजोरी के वार्ड सदस्य सबीना मरांडी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम का थीम लैंगिक समानता और नवाचार प्रौधोगिकी के प्रति महिलाओं को जागरूक करना और समाज में नवाचार प्रौधोगिकी जैसे स्मार्टफोन,इंटरनेट,सोशल मीडिया को बढ़ावा देना व परिणाम के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में अमड़ापाड़ा प्रखंड के सुदूर इलाकों के कुल 25 गांवों से 632 महिलाओं की भागीदारी रही।इस कार्यक्रम में महिलाओं के एकता और समानता को देखते हुए बैलून फोड़, ऊँची कूद और चूड़ी के साथ खेल खेला गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड विकास परिषद की जसिंता मिंज, सजनी, मिनी, फुलमुनी, लीलमुनि, मार्टिना, सोलमा व सभी महिला कार्यकर्ताओ की भागीदारी रही।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट