हिरणपुर – सहयोग की भावना से विधि व्यवस्था को संभालना मेरा मुख्य लक्ष्य रहेगा। हमें भरोसा है कोई भी समस्या आएगा तो हमें तुरंत अवगत सभी कराएंगे। थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के तबादले के बाद शनिवार को नए थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात में कही।
मालूम हो कि थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि 2018 बैच के दारोगा हैं। उन्होंने इससे पूर्व महेशपुर थाना में बतौर थाना प्रभारी के रूप में सेवा दिये है। उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि हिरणपुर में कोई भी अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अवैध कार्य करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चिन्हित कर उन सभी पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की पहली कोशिश होगी।
थाना प्रभारी ने हिरणपुर जाम की समस्या के संबंध में पूछे जाने पर कहा जल्द ही इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर कोई सकारात्मक निर्णय लेकर इसका हल निकालेंगे। कहा मैं काम करने के लिए तत्पर हैं और रहेंगे।