Homeपाकुड़कार्यकर्ता मायूस ना हो, सही वक्त का इंतजार करें, सबका इलाज होगा-...
Maqsood Alam
(News Head)

कार्यकर्ता मायूस ना हो, सही वक्त का इंतजार करें, सबका इलाज होगा- तनवीर आलम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम सोमवार को पाकुड़ राज हाई स्कूल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उनके आगमन की सूचना पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, यूथ कांग्रेस, अल्पसंख्यक और ओबीसी सहित तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका हौंसला अफजाई किया। इस दौरान तनवीर आलम काफी तेवर में दिखे। उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बने हैं। उन्हें षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है। लेकिन याद रखें कि किसी भी इंसान के लिए पूरी जिंदगी अच्छा दिन नहीं हो सकता और पूरी जिंदगी खराब दिन भी नहीं हो सकता। मुझे पूरा विश्वास है कि दिन लौटेगा और मंत्री जी के लिए भी वह अच्छे दिन जरूर आएंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि हम कमजोर नहीं है, बस वक्त खराब है, सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर हर किसी का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम ने अपने तीस साल के राजनीतिक जीवन में सिर्फ आपके, आपके परिवार के लिए और क्षेत्र की आम जनता के लिए काम किया है। आज विकट परिस्थिति में आप लोगों का साथ मिल रहा है, यह पार्टी के लिए बेहद ही खुशी की बात है। मंत्री आलमगीर आलम ने हमेशा आप लोगों का साथ दिया। आपकी और आपके परिवार की, आम जनता की बातों को सुना, आम जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर दूर करने का काम किया। लेकिन यह बात हमारे विपक्षियों को हजम नहीं हुआ। उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया। आज विकट परिस्थिति में आपका साथ हमें मजबूत करता है। आज हम सीना तानकर कह सकते हैं कि आपके जैसे कार्यकर्ता किसी भी संगठन के साथ हो तो उनका वक्त जरूर बदल सकता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाला वक्त कांग्रेस पार्टी का है और पाकुड़ विधानसभा में इतिहास रचने वाला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मायूस होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज समय खराब चल रहा है, अच्छे समय का इंतजार करें। दिन वापस लौटेगी और उसी दिन सबका इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है, गत दिनों इसी कार्यालय में जब मीटिंग बुलाई गई तो एक बुलावा पर मौसम खराब होने की स्थिति में भी पूरे प्रखंड से सैंकड़ों कार्यकर्ता यहां पहुंचे। मैंने पिछले दिनों साहिबगंज में भी बैठक रखा। उस बैठक में भी सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। कांग्रेस पार्टी के लिए और मेरे लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि यहां उपस्थिति रजिस्टर है। पिछले दिनों मीटिंग में जो भी कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाए, आज अपना हस्ताक्षर कर दे। आने वाले दिनों में आप पर पार्टी की विशेष नजर रहेगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने यह भी कहा कि मैं गांव का दौरा करने वाला था। लेकिन मुझे सूचना दिया गया कि अभी खेतों में धान रोपाई का काम चल रहा है। मेरे देश के अन्नदाता किसान खेतों में धान रोपाई के काम में लगे हैं। इसलिए उन्हें परेशान करना ठीक नहीं लगा। एक दो सप्ताह में हर पंचायत और गांव का दौरा करूंगा। मंत्री आलमगीर आलम जी ने क्षेत्र के लिए जितने भी काम किए, उस पर मैं आम जनता से बात करूंगा। तनवीर आलम ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता हर पंचायत और गांव मोहल्ले में जाकर मंत्री जी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से बात करें। आम जनता को भरोसा दिलाए कि मंत्री जी कल भी आपके साथ थे, आज भी है और आने वाले दिनों में भी रहेंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर पियारूल इस्लाम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments