समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज के आगमन पर श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ का आयोजन हुआ। कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा शिव शीतला मंदिर प्रांगण से निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में माता और बहनों ने हिस्सा लिया। उत्साह के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा शिव शीतला मंदिर से निकलकर गांधी चौक, हिरण चौक, बागान पाड़ा होते हुए महरुद्र यज्ञ प्रांगण पर पहुंची। यहां सात मंजिला यज्ञ भवन की परिक्रमा कर कलश यात्रा का समापन किया गया। इसके सफल आयोजन में नेतृत्वकर्ता नीरज मिश्रा के साथ-साथ सुनील सिंह, सुमित मलिक, कमल गोयल, जजमान प्रदीप अग्रवाल, प्रतीक ठाकुर, निर्मल भगत, तपन सेन, मिथिलेश ठाकुर, अनंत अग्रवाल, उज्जवल भगत, राम भक्त सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला अध्यक्ष रतन भगत, रोहित भगत, सागर चौधरी, अभिषेक कुमार, मनोज दास, ऋतुराज बसंत एवं अन्य भक्तों की अहम भूमिका रही।