
पाकुड़ – पिछले साल दिसंबर में कोडरमा में खेले गए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकुड़ के नन्हे क्रिकेटर अबू साउद ने अपने शानदार प्रदर्शन से झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
एसोसिएशन ने विकेट कीपर बल्लेबाज अबू साउद का चयन निःशुल्क कोचिंग को लेकर रांची में होने वाले ट्रायल के लिए नामित किया है। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में 20 फरवरी से ट्रायल शुरू होगा। अलग अलग जिलों के अंडर-14 खिलाड़ियों का तीन बैच में 20, 21 और 22 फरवरी को ट्रायल होगा। अबू साउद 21 फरवरी को दूसरे बैच में ट्रायल में शामिल होंगे।
अबू साउद के कोच एवं पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि ट्रायल में सफल होने पर जेएससीए की देखरेख में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोडरमा में दो महीना पहले ही अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अबू साउद ने शानदार विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी भी काफी प्रभावित हुए। कोडरमा टूर्नामेंट के पहले भी मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है। क्रिकेट के प्रति अबू साउद का जुनून ही रिकॉर्ड कायम कर रहा है। अबू साउद काफी मेहनती और वक्त का पाबंदी भी हैं। प्रैक्टिस सेशन में काफी पसीना बहाते हैं। एक साल से भी ज्यादा समय से मैं कोचिंग दे रहा हूं। क्रिकेट के प्रति अबू साउद के जुनून को मैंने नजदीक से देखा है। मुझे पूरी उम्मीद है यह बहुत आगे जाएगा और पाकुड़ जिला का नाम रोशन करेगा।
यहां बता दें कि अबू साउद पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के एक छोटे से गांव अनुपडांगा का रहने वाला है। महेशपुर डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है। पिता अबुल हसन बैटरी का दुकान चलाते हैं। मां रुहीना बीवी गृहिणी हैं। झारखंड का गर्व जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची जैसे मैदान में अबू साउद के ट्रायल के लिए नामित होने से माता-पिता सहित पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।