फोटो-शव को देख बिलखते पिता, सोर्स-समाचार चक्र
समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास शनिवार को खेत में मवेशियों के लिए चारा काटने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की तड़प तड़प कर मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के दादपुर गांव का अनिश घोष मवेशियों के लिए खेत में घास काट रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजरी बिजली तार के संपर्क में आ गया। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल से गुजरी हाई टेंशन तार जमीन से करीब करीब सटा हुआ है। अनिश को अंदाजा नहीं होगा कि वह तार के संपर्क में आ जाएगा और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का शिकार हो जाएगा। वहीं घटना की सूचना पर मृतक युवक के पिता एवं अन्य परिजन दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे। अनिश के शव को खेत से उठाकर लाए। इस दौरान बुजुर्ग पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य मृतक अनिश से लिपटकर बिलाप कर रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड दौड़े-दौड़े पहुंचे। घटना को लेकर मुखिया विकास गोंड एवं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति जबरदस्त नाराजगी देखी गई। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मुखिया विकास गोंड ने बताया कि यहां खेत से महज दो-तीन फीट ऊपर से हाई टेंशन बिजली तार गुजरी है। जिससे हमेशा जान माल के नुकसान का डर बना रहता है। एक महीना पहले ही खेत में चलने के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मवेशियों की मौत हो गई थी। इस दौरान बिजली विभाग के द्वारा तार को उचित दूरी पर व्यवस्थित करने का भरोसा दिया गया था। लेकिन बिजली विभाग के निष्क्रिय लापरवाह अधिकारीयों ने आज तक कोई काम नहीं किया। जिसका खामियाजा आज एक हंसता-खेलता परिवार को भुगतना पड़ा। बिजली विभाग की लापरवाही की कीमत युवक को जान देकर चुकाना पड़ा। मुखिया विकास गोंड ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते घटनाएं हो रही है। अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। किसी भी हालत में विभाग को हाई टेंशन तार को व्यवस्थित करना ही होगा। अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा। अगर बिजली विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो खिलाफ में जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। मौके पर युवा छात्र नेता मार्क बास्की भी मौजूद थे। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम मौके पर पहुंचे थे। अधिकारी जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं खबर प्रेषण तक सड़क जाम जारी थी। वहीं घटना स्थल पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुग्रहित प्रसाद साह एवं विवेकानंद तिवारी भी पहुंचे थे। परिजनों से जानकारी मिली कि मृतक युवक अनीश घोष अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए। अनिश की मौत पर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
