महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण नागरिकों तक पहुंचाने को लेकर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर में मंच पर डीपीआरओ राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में लगाए गए स्टालों में सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति,निवासी, आय,आबुवा आवास, मईया योजना सहित विभिन्न विभागों से कुल 18 प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर के माध्यम से आबुवा आवास योजना स्टॉल से कुल 340 आवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही विभिन्न स्टालों में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट आवेदनों निष्पादन भी किया गया। वहीं इस शिविर में डीपीआरओ राहुल कुमार, डीईईओ अनीता पूर्ति के द्वारा 21 एसएचजी समूह दीदियों के बीच कुल 22लाख 50 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना के तहत डीईईओ अनीता पूर्ति के द्वारा रूपश्री राय को गोद भराई किया गया। साथ ही रमजान शेख को अन्नप्राशन करवाया गया। वहीं 5 पेंशन लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही इस शिविर में लगाए गए स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल से लोगों का रक्त जांच के साथ स्वास्थ परिक्षण कर निशुल्क दवा भी दिया गया। इस अवसर पर डीपीआरओ राहुल कुमार डीईईओ अनीता पूर्ति के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बीईईओ बाबूराम मुर्मू,सहायक अभियंता उत्तम वैद्य,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा,पशु चिकित्सक डॉ. कलीमुद्दीन,पंचायत मुखिया,बबिता पहाड़िन डॉ. रुद्राणी, बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल अदूद,सहित अंचल निरीक्षक उपेन्द्र यादव,महेंद्र सिंह जेएसएलपीएस के एफटीसी बिपिन मंडल,सहित सभी प्रखंड व अंचल कर्मी और भीएलई मौजूद थे।