समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में हिरणपुर प्रखंड के सभागार में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अकेले नहीं है आप कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में की शुरुआत सचिव रूपा बंदना किरो, बीडीओ टुडू दिलीप बीपीओ ट्विंकल चौधरी व बुजुर्ग महिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव रूपा बंदना किरो ने बताया कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस हर साल 21 अगस्त को दुनिया भर में मनाया जाता है, ताकि समाज में वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को सम्मानित और पहचाना जा सके और उनके सामने आने वाली चुनौतियों जैसे कि स्वास्थ्य सेवा, बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार, सामाजिक अलगाव आदि को उजागर किया जा सके।यह दिन परिवारों और समुदायों को अपने बुजुर्ग सदस्यों की सराहना करने और उनका समर्थन करने की याद दिलाता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। साथ ही अपने अधिकार के लिए कानूनी जानकारी भी दी गई। नालसा के जागृति योजना आशा इकाई योजना समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक की गईं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस को मानने के उद्देश्य पर कई बिंदुओं पर जागरूक की। साथ ही बुजुर्ग के लिए सरकार द्वारा पेंशन व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर कहा और योग्य व्यक्ति को लाभ लेने की अपील की। साथ ही बुजुर्ग के लिए समय निकालने उनसे सम्मान भाव से पेश आने संबंधित कई मुद्दे पर जागरूक की। बुजुर्ग के सम्मान में सभी बुजुर्गो के बीच गुलाब भेंट की गई। इस दौरान मंच का संचालनइण्डियन नेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेडएच विश्वास ने किया है। मौके पर पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उत्पल मंडल, मैनुल शेख एवं ग्रामीण माला सिन्हा, सानिया परवीन, मोनल कुमारी, नेहा कुमारी, जगत रानी देवी, रीमा दास नेहा दास पूर्णिमा सरदार, रूप विश्वास, योगिता सरकार, ज्योति सरदार व दूरदराज के ग्रामीणों ने भाग लिया।
विज्ञापन

