समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत चेंगाडांगा व नबीनगर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच का संचालन कर्ता बीपीएम मो. फैज आलम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद बकुल, प्रखंड अध्यक्ष मांसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, देबू विश्वास, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, रामविलास महतो, निपुण शेख, समद शेख सहित सभी पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से आबुआ आवास, राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति, भूमि सुधार, श्रम, महिला एवं बाल विकास, मनरेगा, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेंशन आदि विभागों का स्टाॅल लगाया गया। जेएसएलपीएस के तहत 6 सखी मंडलों को 4 लाख का बैंक लिंकेज का चेक, जुट किसानों को पंजीकरण कार्ड, सखी मंडल की महिलाओं को आईडी कार्ड वितरण किया गया। अबुआ आवास को छोड़कर सभी आवेदनों का मौके पर निष्पादन कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने महत्वाकांक्षी योजना तीन कमरों वाला आवास देने की घोषणा की थी। जिसे पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीब के बच्चे भी अच्छी पढाई कर सके। इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 15 लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पैसे के अभाव में किसी की भी पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसलिए प्रति वर्ष इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सरकार आपके दरवाजे तक पहुंच रही है। ताकि एक भी व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रह जाए। उपस्थित अतिथियों ने भी उपस्थित लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि पूरा प्रशासन आपके दरवाजे तक आया है। किसी भी व्यक्ति को अगर कोई शिकायत है तो वह निर्भीक होकर अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने योग्य लाभुकों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। मौके पर मुख्य अतिथियों के हाथों सर्वजन पेंशन, साइकिल वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण, जॉब कार्ड का वितरण सहित विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण भी किया गया।