समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के कुसमानगर गांव में रविवार को एक नदी किनारे से गुजरने के दौरान बाइक सवार युवक फिसल गया। जिससे वह बाइक के साथ उफनती नदी में चला गया।
हालांकि युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन बाइक नदी में समा गया। आस-पास लोगों की भीड़ बस निहारती रही। किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे बाइक को तलाशें। क्योंकि इस वक्त नदी उफान पर है। किसी को कोई उपाय ही नहीं सुझा।
घटना में बाइक को गंवाने वाले युवक बदहवास हालत में बस भीड़ को निहार रहा था। ग्रामीणों से जानकारी मिली कि युवक जयकिस्टोपुर गांव का रहने वाला है और वह कुसमानगर गांव किसी रिश्तेदार के घर आया था।
यहां बता दें कि पिछले कई दिनों लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं खेत खलिहान डूब गए हैं। तालाब पानी से लबालब भर गया है और नदियां उफान पर है। ईलामी बगान टोला में शुक्रवार को बारिश की वजह से ही नदी किनारे से गुजरी पीसीसी सड़क ढह गया था।
इससे पहले कुसमानगर गांव में भी नदी किनारे बनी पीसीसी सड़क भी धंस गया था। इसी जगह से थोड़ी दूर रविवार को बाइक सवार युवक घटना का शिकार हो गया। इधर खबर प्रेषण तक बाइक नहीं मिली थी।