Homeसाहिबगंज12वीं के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या , छानबीन...
Maqsood Alam
(News Head)

12वीं के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या , छानबीन में जुटी पुलिस

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

राकेश रमन सरकार@समाचार चक्र

साहिबगंज। शहर के दहला दुर्गा स्थान के समीप साहिबगंज मंडल कारा में पदस्थापित सुरक्षा कर्मी सह रिटायर्ड आर्मी जवान कृष्णकांत ओझा के 19 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार ओझा उर्फ ओमजी ओझा ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआई सौरभ कुमार, जगरनाथ पान, मुरली मनोहर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

नगर थाना पुलिस को जांच के क्रम में मृतक ओम जी के नाना सियाराम मिश्र ने बताया कि ओम जी के पिता कृष्ण कांत ओझा, मां व भाई बीते 30 जुलाई को राजगीर घूमने गए हैं। मंगलवार को वे और उनका नाती घर पर अकेले थे। पूर्वाह्न 10 से 11 बजे उन्हें नाश्ता के लिए पूछा तो नाती ने सत्तू बनाकर उन्हें पिलाया और वे बाहर के कमरे में आकर बैठ गए। इस बीच ओम अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दोपहर में खाना खाने के लिए कई बार उसके कमरे के बाहर से आवाज लगाया। लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला। शाम तक बाहर नहीं आने पर उसके नाना ने शोभनपुर भट्ठा स्थित पैतृक आवास पर चाचा गोविंद ओझा को फोन किया और ओम के द्वारा कमरे का दरवाजा नहीं खोलने की बात बताई। इसपर चाचा गोविंद ओझा भी आए और आवाज दिया। जब नहीं खुला तो मिस्त्री को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि शव कमरे में फर्श पर पड़ा है। खून पूरे फर्श पर बिखरा पड़ा था। दोनाली बंदूक पास में गिरा हुआ था। मोबाइल पड़ा हुआ था।

नगर थाना पुलिस ने शव के साथ मोबाइल व दोनाली बंदूक को जब्त कर लिया है। छानबीन की जा रही है। परिजनों के अनुसार ओमजी संत जेवियर स्कूल से पिछले वर्ष 2022 मैट्रिक पास किया था। अभी 12 वीं कक्षा में साहिबगंज कॉलेज में नामांकन कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments