समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर थाना की पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक संख्या एएस 01 डीडी 8551 से 91 किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस संबंध में आईसी उदय शंकर घोष ने प्रेस वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि बरहमपुर थाना क्षेत्र के हटीनगर गांव के एक ट्रक चालक नारायण मंडल गांजा का धंधा करता है। नारायण मंडल बाहर से गांजा लाकर विभिन्न इलाकों में बिक्री करता है। इसकी सूचना मिलने पर बलरामपुर में 12वीं राष्ट्रीय सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान उक्त ट्रैक को आते देखा गया और ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक में रखें 91 किलो गांजा बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि गांजा बरामद होने के बाद ट्रक चालक नारायण मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके बाद बरहमपुर की एक अदालत में पेशी के बाद पूछताछ के लिए 7 दिनों के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में यह पता करेगी कि नारायण मंडल कहां से गांजा लाता है और कहां-कहां खपाया जाता है। आरोपी नारायण मंडल कितने दिनों से गांजा के धंधे में जुड़े हैं और इस धंधा में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी भी पता लगाएगी।