सन्नी राज@समाचार चक्र
साहिबगंज:-कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार आज साहेबगंज में गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।ज्ञात है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत,महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता के अपार समर्थन के साथ राहुल गांधी जी द्वारा तय की गई लगभग 4000 किलोमीटर की लंबी भारत जोड़ो यात्रा तथा संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अडानी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने के बाद मोदी सरकार पूरी तरह बौखला गई है।सदन में राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तथा सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा सदन में हो हंगामा कर सदन की कार्यवाही को बाधित किया गया। विगत 24 मार्च 2023 को मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई।मोदी सरकार द्वारा साजिशन संसद सदस्यता समाप्त करने के बाद राहुल गांधी जी ने देश की जनता को स्पष्टतः कहा है कि मैं देश की जनता की आवाज के लिए लड़ रहा हूं,मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।वर्तमान राजनीतिक हालात में पार्टी नेतृत्व द्वारा भी संघर्ष को ही एकमात्र रास्ता बताया गया है।जिला अध्यक्ष ने साहेबगंज जिलान्तर्गत जिला कांग्रेस कमिटी,प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी,अग्रणी संगठन के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं,वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया जाता है कि साहेबगंज में गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर इस सत्याग्रह आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसे सफल बनावे।