Homeमहेशपुरसुंदरपुर गांव में कलश यात्रा निकाली गई, कुंवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़कर...
Maqsood Alam
(News Head)

सुंदरपुर गांव में कलश यात्रा निकाली गई, कुंवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़कर शामिल हुई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

महेशपुर। प्रखंड के सुंदरपुर गांव में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर से गाजे-बाजे व कीर्तन मंडली के साथ नाचते गाते हुए ग्वालपाड़ा,राजबाड़ी होते हुए ठाकुरबाड़ी स्थित बांसलोई नदी घाट पहुंचा।जहां श्री धाम वृंदावन से आए कथाव्यास गुरू मां साध्वी वृंदा एवं आचार्य विकास त्रिपाठी के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ कलश में जल भरवारा गया। कलश यात्रा में 501 कुमारी कन्याएं एवं महिलाएं शामिल थी। कलश में जल भरने के बाद महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगते हुए पुनः उसी रास्ते मंदिर परिसर पंहुचा जहां कलश को स्थापित किया गया। इसके बाद से ही मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसे लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आगामी रविवार से 17 फरवरी तक सात सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान का आयोजन शाम तीन बजे से शाम सात बजे तक किया जाएगा। साथ ही 18 फरवरी को हवन तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कथा का आयोजन कथा व्यास गुरू मां साध्वी वृंदा के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में यजमान के रूप में निर्मल यादव एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी देवी है। कार्यक्रम एवं कलश यात्रा के सफल आयोजन में श्रवण यादव, उपेंद्र यादव, राहुल यादव, अर्जुन यादव, मनीष यादव, बंधान यादव, सुमित यादव, रतन यादव, राइल यादव, आनंद यादव के अलावे मंदिर कमेटी के अन्य लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments