लिट्टीपाड़ा। पत्नी का हत्यारा जयचंद पहाड़िया को ओपी पुलिस ने गुरुवार को जापानी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विगत रविवार को बड़ा चटकम गाव में पति जयचंद ने अपनी पत्नी को पत्थर से कुचल कर हत्या कर फरार हो गया था। जिसे गुरुवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारे ने पुलिस के समक्ष अपनी पत्नी बहती पहाड़िन की हत्या करने की बात को स्वीकार किया। हत्यारे ने बताया कि मैं दिन भर कुछ भी भोजन नहीं किया था और घर पहुंचने पर पत्नी नहीं थी और खाना भी नहीं पकाई थी। देर रात पत्नी कही से घर आई तो मैं पूछा कि खाना क्यों नहीं बनाई है। इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और मैं गुस्से में आकर पत्थर उठाकर पत्नी के सर पर पटक दिया। जिससे पत्नी की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई।
ओपी प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि हत्यारा जयचंद पहाड़िया को उसके निजी घर जापानी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।