महेशपुर। न्यायालय के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह सीलमपुर गांव में छापेमारी कर लंबित कांड के फरार तीन आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कांड के अनुसंधान पुअनी कैला उरांव ने सिलमपुर गांव निवासी इलियास शेख, हारून शेख तथा मोहन माल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ वर्ष 2018 में एकमत होकर मारपीट करने तथा चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद तीनों फरार चल रहा था। जिसे न्यायालय के निर्देश पर गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को गुरुवार सुबह स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।