पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित अंजना गांव निवासी विपुल राजमाल ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि बाइक संख्या जेएच 16 डी 5642 लेकर 15 फरवरी को फतेहपुर गांव दीदी के घर घूमने गया था। उसी दिन बहन के घर के बाहर बाइक को खड़ी कर अंदर गए। शाम करीब 6:30 बजे बाहर निकले तो वहां से बाइक गायब था। मैंने बाइक की काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।