हिरणपुर। बीते गुरुवार को हिरणपुर मुख्य बाजार में पत्थर लदे ट्रक के चपेट में आने से हिरणपुर निवासी सजल रुज (45 वर्ष) की मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतक की पत्नी दीपाली रुज के द्वारा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। अपने आवेदन में मृतक की पत्नी (पीड़िता) ने उल्लेख किया है कि बीते गुरुवार को मेरे पति बाजार से घर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या बीआर 11 जीसी 3222 ने मेरे पति को धक्का मार दिया।जिसको इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस बाबत थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दी आवेदन के आलोक पर कांड संख्या 4/24 में धारा 279, 337, 338, 304 ए के तहत वाहन एवं चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं यह भी बताया कि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।